बाबा महाकाल की शाही सवारी के लाइव में अभद्र टिप्पणी, युवक पर FIR

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां राजसी सवारी निकलने के दौरान सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट हो रहा था। इसी दौरान एक इंस्टग्राम यूजर ने बाबा महाकाल को लेकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। जिसके बाद हिंदू समाज को नाराज होकर थाने पहुंच गए।

महाकाल मंदिर से निकलने वाली सवारी को लेकर शहर में सौहार्द बिगाड़ने का काम किया गया। सोमवार लाइव प्रसारण के दौरान कई भक्त बाबा महाकाल-बाबा महाकल लिख रहे थे। तभी इसी बीच सुलेमान अंसारी नामक इंस्टाग्राम यूजर suleman_ansari_26-26 ने महाकाल मंदिर को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। लाइव में ये पढ़ते ही लोग आक्रोशित हो गए और एफआईआर कराने थाने पहुंच गए।
महाकाल मंदिर के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक के ऊपर बीएनएस की धारा 299 और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इसी दौरान सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा का कहना था कि आरोपी युवक के द्वारा अभद्र कमेंट किया गया था। अभी उसकी बारे हम पता लगा रहे हैं।