उज्जैन; सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी एवं संतजनों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर शोक व्यक्त किया!

WhatsApp Image 2024-09-05 at 10.20.22_6c881ea6

उज्जैन; राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेश नाथ महाराज बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गीता कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे, यहां परमुख्यमंत्री डॉ यादव से भेंट कर उनके पिता श्री पूनमचंद यादव के देहावसान पर शोक व्यक्त किया तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

उन्होंने स्व. श्री पूनमचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी। साथ ही अन्य संतजनों ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान समाज के अनेक नागरिक उपस्थित थे।

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।