MP: प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन; झुग्गी मुक्त होगी राजधानी!

th

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में CM डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित क्षमा वाणी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM मोहन ने प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार जैन कल्याण बोर्ड का गठन करेगी. इसके अलावा उन्होंने भोपाल मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की. इस बैठक में उन्होंने भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने और  25 साल का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.

CM हाउस में आयोजित क्षमा वाणी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा. इसके अलावा जैन मुनि, आचार्य, साधुसंतों को मार्ग से गुजरने के दौरान जरूरत होने पर शासकीय भवन भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे.

इस दौरान CM मोहन यादव ने एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सागर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा. इस मौके पर CM मोहन ने कहा- ‘जियो और जीने दो हमारे शासकों की प्रवृत्ति रही है. हमारे देश ने किसी देश को गुलाम नहीं बनाया. जियो और जीने दो का दर्शन हमारे रोम-रोम में है. बड़ा आदमी अगर किसी को क्षमा करें तो यह वीरता की श्रेणी में आता है. अगर समर्थ और शक्ति संपन्न व्यक्ति में क्षमता का भाव हो तो वह वीरता ही होती है.’

भोपाल बनेगा झुग्गी मुक्त

शनिवार को CM मोहन यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रियों के साथ भोपाल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने और राजधानी को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 साल का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.