भोपाल; टीचर की घिनौनी करतूत, फेल करने की धमकी देकर छात्र से बनाता था अप्राकृतिक संबंध!

maxresdefault

भोपाल: शहर के एक और स्कूल से शिक्षक द्वारा हैवानियत करने की वारदात सामने आई है। इस वार इस टीचर ने एक 9वीं कक्षा के छात्र के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। इस मामले के बाहर आने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले साल की है। इस साल शिक्षक ने उसे 10वीं कक्षा की परीक्षा में फेल कर दिया और फिर से उस पर कुकर्म करने का दबाव बनाया, तो पीड़ित छात्र ने प्रबंधन से शिकायत की। स्कूल प्रिंसिपल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

फेल करने की धमकी देकर बनाए संबंध

पिछले साल जब वह 9वीं कक्षा में था, तब विज्ञान पढ़ाने वाला 28 वर्षीय व्यक्ति उसका क्लास टीचर था। छात्र को विज्ञान के विषय में कम नंबर आए थे, तो शिक्षक ने उसे फेल करने की धमकी दी। स्कूल परिसर में ही उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। इसके बाद उसने एक-दो बार उसे स्कूल के बाहर बुलाया और कार में भी यही हरकत की। छात्र इस साल 10वीं कक्षा में है।

फिर बनाया संबंध बनाने का दबाव

हाल ही में जब उसका रिजल्ट आया तो वह साइंस में फेल हो गया। जब उसने टीचर से बात की तो वह उसे दोबारा मिलने का दबाव बनाने लगा। इससे परेशान होकर छात्र ने अपनी वर्तमान क्लास टीचर को बताया।

क्लास टीचर और परिजन पहुंचे थाने

इसके बाद क्लास टीचर ने प्रिंसिपल को इस बारे में बताया। इसके बाद स्कूल स्टाफ और परिजन पीड़ित छात्र को लेकर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। छात्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कटारा हिल्स पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेज दिया गया। इस बीच स्कूल ने शिक्षक को निष्कासित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय किशोर एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है।