जबलपुर से मुंबई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में दिखा सांप; आराम फरमा रहे यात्रियों में मची भगदड़!

Screenshot (401)

जबलपुर से मुंबई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में एक सांप मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रेन के एक कोच में यात्रियों ने एक जहरीले सांप को देखा, जिससे सभी यात्री दहशत में आ गए। ट्रेन में सांप का वीडियो वायरल है।

यह घटना कसारा रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन के कोच नंबर G3 की साइड बर्थ नंबर 23 पर बैठे यात्रियों ने सांप को देखा। यह सांप सीट में लगे पिलर से लटका हुआ था। पास में ही बैठे किसी यात्री ने सांप का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उधर इसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी गई।

रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोच की गहन तलाशी ली, लेकिन सांप नहीं मिला। जैसे ही ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) पहुंची तो यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रभावित कोच को ट्रेन से हटा दिया गया और उसे एक नए कोच से बदल दिया गया।

इस घटना ने यात्रियों में डर पैदा कर दिया है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा के लिए और बेहतर कदम उठाने चाहिए। पहले भी ट्रेनों में गंदगी और कीड़ों की समस्या रहती थी, लेकिन अब सांप मिलने की घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।