एमपी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत, 28वें मुख्य न्यायाधीश के रुप में जल्द लेगें शपथ!

जस्टिस सुरेश कुमार कैत मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। कानून मंत्रालय ने पदस्थापना की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। वे एमपी हाईकोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। जल्द ही राज्यपाल उन्हें शपथ दिलाएंगे।
मई से खाली है पद
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद 24 मई से खाली है। जस्टिस रवि मलिमठ के अवकाश ग्रहण करने के बाद पहले जस्टिस शील नागू को और फिर जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। अब जस्टिस कैत को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। हालांकि जुलाई में कॉलेजियम ने जस्टिस जीएस संधूवालिया को मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की थी। इसे संशोधित किया गया है।
दिल्ली से शुरू हुआ कानूनी सफर
मूलत: हरियाणा निवासी जस्टिस कैत का कानूनी सफर दिल्ली से शुरू हुआ। दिल्ली विवि से लॉ की डिग्री लेने के बाद 1989 में वकालत शुरू की थी। उन्होंने केंद्र के भारतीय रेलवे, यूपीएससी सहित कई के केस लड़े। 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया और 2013 में स्थायी जज के तौर पर पदोन्नत किया गया।
