उज्जैन; डिजिटल अरेस्ट कर रिटायर्ड अफसर से ढाई करोड़ की ठगी!
उज्जैन जिले से एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का नया मामला सामने आया है. यहां ठगों ने एक बुजुर्ग दंपति को इस बार अपना शिकार बना लिया है. बदमाशों ने मुंबई क्राईम ब्रांच के अधिकारी बताकर रिटायर्ड अफसर को पॉर्न वीडियो और मनी लांड्रिंग केस में इन्वॉल्व होना बताकर तीन दिन तक उनको उनके ही घर में बंद रहने को मजबूर कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने उनसे 2 करोड़ 55 लाख रुपये ठग लिए. मामला सामने आने पर माधव नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उज्जैन के मंगल कॉलोनी निवासी 76 वर्षीय रविन्द्र कुलकर्णी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड से सेवानिवृत्त अधिकारी है और पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं. 10 सितंबर को उनके बेटे बाहर गए हुए थे. कुलकर्णी घर पर पत्नी अनामिका के साथ अकेले थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें बताया कि मुंबई के तिलक नगर थाने में उनके खिलाफ पॉर्न वीडियो का केस दर्ज है. वे इस संबंध में किसी से बात करते इससे पहले एक और वीडियो कॉल आया. संबंधित ने खुद को मुंबई के अंधेरी थाने का एसआई हेमराज कोली बताते हुए कहा कि उनका मनी लॉड्रिंग और पोर्न वीडियो केस में नाम आया है, जिसमें तीन साल की जेल और पांच लाख तक का जुर्माना हो सकता है.
डर के कारण हुए डिजीटल अरेस्ट
ठगो की इस धमकी के बाद कुलकर्णी दंपति डर गए. क्योंकि ठगों ने उन्हें केस की जांच का हवाला देते हुए किसी से भी बात करने और कुछ नहीं बताने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसी को पता चलने पर तुरंत अरेस्ट कर लेंगे. नतीजतन दंपति ने परिजनों तक को कुछ नहीं बताया और 13 सितंबर तक खुद के ही घर में कैद हो गए. बाद में मामला खुलने पर उन्होंने थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ़ केस दर्ज़ किया.
आरोपी दंपति को बार-बार वीडियो कॉल करके डरा रहे थे. इसके बाद ठगों ने उन्हें केस से बचने के लिए रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने का बोला. डर के कारण उन्होंने अपने और पत्नी अनामिका कुलकर्णी के बैंक खाते से 11 से 13 सितंबर के बीच 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार की राशि बदमाशों के खाते में RTGS और IMPS के माध्यम से ट्रांसफर कर दी. बता दे कि करीब एक माह पहले बैंक के रिटायर्ड अधिकारी से इसी तरह से 55 लाख रुपये की ठगी हुई थी.
इस मामले में सीएसपी दीपिका शिंदे का कहना है “बुजुर्ग दंपती इतने डरे हुए थे कि उन्होंने 20 सितंबर को मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने सभी नागरिकों से ऐसे ठगों से सतर्क रहने को कहा है.”