MP; गरीबरथ के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में निकला सांप!

Screenshot (417)

ट्रेनों में सांपों के निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है. जबलपुर में पिछले दिनों गरीब रथ एक्सप्रेस के AC कोच में एक सांप दिखाई दिया था, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया था. वहीं अब अजमेर से चलकर जबलपुर जाने वाली 12182 दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच A-1 में एक सांप दिखाई दिया.

जानकारी के अनुसार दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में सांप निकलने की यह घटना बीते मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. अजमेर से चलकर जबलपुर जाने वाली 12182 दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच A-1 में एक सांप दिखाई दिया. सांप को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन जब कोटा स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफार्म नंबर-4 पर इसे लगभग डेढ़ घंटे के लिए रोका गया और सांप को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन सांप पकड़ में नहीं आया.

AC कोच में पकड़ में नहीं आया सांप

कोच की पूरी तलाशी ली गई और सांप को ढूंढने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों ने काफी मशक्कत की, लेकिन सांप पकड़ में नहीं आया. सांप कोच की वुडन प्लाई के अंदर छुपा हुआ था, जिसके चलते उसे पकड़ने में और भी मुश्किल हो रही थी. अंत में जब सांप नहीं मिला तो सुरक्षा कारणों से सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया. चूंकि यह सांप जहरीला नहीं था, इसलिए बिना सांप को पकड़े ही ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया.