MP; किसान को बंधक बनाकर 6 लाख की सोयाबीन लूटी!
शाजापुर के ग्राम भालूखेड़ा निवासी एक किसान से दस बदमाशों ने करीब 6 लाख रुपए कीमत की सोयाबीन और खाद की बोरियां लूट लीं। बदमाश माउजर, पिस्टल और हथियार लेकर किसान के घर पहुंचे। उन्होंने किसान के हाथ-पैर बांधकर और सिर पर रॉड से वार कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद सोयाबीन लूट लिया।
किसान सुभाष सुनेरा पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की है, किसान ने भिलवाड़िया में 50 बीघा जमीन लीज पर ली हुई है, जिस पर 100 क्विंटल सोयाबीन की पैदावार हुई है। यहां घर में वह अकेला सोया हुआ था। तभी वहां करीब 10-12 लोग आए जिनमें से दो के हाथ में माउजर और कट्टे थे। बाकी बदमाशों के हाथों में भी हथियार थे। जिन्होंने सुभाष के हाथ पैर बांध दिए और पास ही स्थित वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। इसके बाद बदमाश वहां रखी करीब 100 क्विंटल सोयाबीन चुरा ले गए।
फरियादी के अनुसार चोरी गए सोयाबीन की कीमत 6 लाख है। किसान ने पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बदमाश जाते-जाते धमकी देकर गए कि यदि पुलिस को बताया तो गोली मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने सुभाष की जेब से मोबाइल, पैसे ओर चाबियां भी अपने साथ ले गए।
सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी ने 100 क्विंटल सोयाबीन और 50 खादी बोरी ले जाने की शिकायत की है। मामले को जांच में लिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।