MP; चार दीवारी के बीच से गायब हुआ कैदी, मच गया जेल में हड़कंप!

मध्य प्रदेश के जबलपुर की नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जेल की चार दीवारी के बीच से एक कैदी अचानक गायब हो गया. फिल्मी अंदाज में जेल के अंदर गायब हुआ कैदी पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बताया जा रहा है कि कैदियों को दिनभर बैरक के बाहर रखा जाता है और काम करवाया जाता है. इसके बाद शाम को उनकी गिनती करके उन्हें फिर बैरक में वापस जाना होता है. इसी दौरान रमेश कोल नाम का कैदी गुरुवार की शाम अचानक गायब हो गया.
जेल के पश्चिमी खंड में बंद रमेश कई दिनों से जेल से भागने की फिराक में था. जब देर शाम कैदियों को बैरक में भेजते समय गिनती की गई तो रमेश अन्य कैदियों के साथ नहीं था. इसके बाद पूरी जेल में सघन चेकिंग की गई. करीब 12 घंटे तक जेल प्रबंधन जेल के अंदर चप्पे चप्पे में रमेश को खोजता रहा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था. फिर शुक्रवार की सुबह जेल के अंदर बने तालाब के पास रमेश को पकड़ लिया गया. उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि रमेश की इस हरकत के चलते उसके खिलाफ पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. बहरहाल कैदी रमेश को पकड़कर फिर से सलाखों के पीछे कैद कर दिया गया है. रमेश के छुपने में जेल के 2 प्रहरियों विजय गुप्ता और सुरेंद्र तुरकर की लापरवाही उजागर हुई है, जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.