MP; फसलें हुई खराब तो किसानों ने पेड़ पर चढ़कर किया अनोखा प्रदर्शन; घंटी बजाकर…

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में तीन दिनों से बारिश हो रही है। बारिश के पानी से खराब हो रही सोयाबीन की फसल को लेकर किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में जमकर धरना प्रदर्शन किया गया।

ग्राम लसूड़िया धाकड़ के किसानों ने भारी बारिश से खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर खेतों में पानी में खड़े होकर और पेड़ों पर चढ़कर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान और समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार सोयाबीन पानी के भाव खरीद रही है। वहीं, दूसरी तरफ भारी बारिश से सोयाबीन पानी में बहकर खराब हो रही है। सोयाबीन की फसल पर प्राकृतिक आपदा इस तरह आन पड़ी है कि किसानों की रातों की नींद और दिन का चैन खो गया है।

कटी हुई खेतों में पड़ी सोयाबीन की खराब फसल को देखकर किसान बेवशी की मार झेलते हुए कई प्रकार से प्रदर्शन कर रहें हैं। शासन प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षण कराते हुए पेड़ पर चड़कर सरकार से उचित मुआवजे की गुहार लगाने को मजबूर है। किसान मांग कर रहें हैं कि शासन तत्काल सर्वे कराए और उचित मुआवजा दिया जावे। प्रदर्शन कर मांग करने वालों में किसान और समाजसेवी एमएस मेवाड़ा, भारत सिंह पटेल, विक्रम सिंह पूर्व सरपंच, रायचंद सूर्यवंशी, माखन सिंह मालवीय, चुन्नीलाल सूर्यवंशी, हेमराज सूर्यवंशी, कमल प्रजापत, हरि ओम, हरि, रामचरण मेवाड़ा, कृष्णा बाई, सीताबाई, अयोध्याबाई, सीमाबाई, फूल कुंवर बाई सहित कई ग्रामवासी शामिल हैं।