ग्वालियर में बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध; हाई सिक्योरिटी में होगा मैच!
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधवराव सिंधिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को टी-20 सीरीज के पहले मैच की सुरक्षा में 11 जिलों की पुलिस तैनात होगी।
ग्वालियर में मैच को लेकर विरोध को देखते हुए इस बार कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। दोनों टीमें दो अक्टूबर की शाम को ग्वालियर आएंगी और तीन अक्टूबर से प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा। इस दौरान शंकरपुर स्थित न्यू क्रिकेट स्टेडियम ट्रिपल लेयर सिक्युरिटी में रहेगा।
छह अक्टूबर को शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों को एमपीसीए, जीडीसीए और पुलिस ने अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। क्रिकेट मैच देखने आने वाले दर्शकों को असुविधा ना हो। साथ ही मैच खेलने आईं दोनों टीमों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेडियम तक लाने ले जाने के साथ ही स्टेडियम में किसी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को छह भागों में बांटा गया है, ताकि किसी भी स्थान पर सुरक्षा में किसी तरह की खामी ना रहे।
एयरपोर्ट, होटल, स्टेडियम पर अलग-अलग टीम को जिम्मेदारी
खिलाड़ियों काे एयरपोर्ट से होटल लाने और होटल पर सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही दोनों टीम को होटल से स्टेडियम तक पहुंचाने वाली टीम में अफसर और जवान अलग से तैनात किए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की गफलत ना हो। स्टेडियम में जहां से खिलाड़ी मैदान में आएंगे और जाएंगे, उस मार्ग पर सुरक्षा के लिए अलग टीम तैनात रहेगी जो मैच शुरू होने से तीन एक घंटे पहले अपनी पोजीशन ले लेगी।
डेढ़ किलोमीटर में तीन चेकिंग पॉइंट से गुजरेंगे दर्शक
शहर से स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्ते में स्टेडियम से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले चेकिंग पॉइंट लगाया गया है। यहां पर टिकट लेकर आने वालों की जांच होगी। वह क्या-क्या सामान लेकर अंदर प्रवेश कर रहे हैं, इसकी भी जांच की जाएगी। बारीकी से जांच होने के बाद करीब आधा किलोमीटर पहले एक अन्य चेकिंग पॉइंट पर फिर जांच के लिए रहेगा। वहां पर भी टिकटों की जांच के साथ फिजिकल चेकिंग होगी और इसके बाद एक बार फिर स्टेडियम के गेट पर जांच की जाएगी।