MP; सेना जैसी वर्दी पहनकर घूम रहे गांजा तस्कर को पुलिस ने दबोचा!

छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 19 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो वह भी दंग रह गई। खास बात यह है कि गिरफ्तार युवक आर्मी की वर्दी में था। उसकी वर्दी पर बाकायदा कमांडो भी लिखा हुआ था। युवक के गिरफ्तार होने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस टीम युवक को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह आर्मी की कमांडो वर्दी पहने हुए था। इसे देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए। पुलिस वालों की लगा कि कहीं उससे कोई गलती तो नहीं हो गई। हालांकि, जांच करने पर पता चला कि यह युवक ही वह व्यक्ति है जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी युवक उड़ीसा से गांजा लाकर छतरपुर में सप्लाई करता था।

आर्मी की वर्दी पहनकर वह आसानी से पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करता था। युवक ने बताया कि वह आर्मी की ड्रेस पहन कर ही उड़ीसा गया था और इसी ड्रेस में वह गांजा लेकर वापस आ गया। किसी को भी उस पर कोई शक नहीं हुआ, लेकिन छतरपुर पुलिस ने आखिरकार उसे धर दबोचा।

छतरपुर के एसपी आगम जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी इस गांजे की सप्लाई किसको करता था और यह गांजा कहां से लाया गया था।