भोपाल के जिस स्कूल में मासूम से हुआ था रेप उस स्कूल को अब सरकार चलाएगी!

मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है, जबकि किसी बड़े प्राइवेट स्कूल का संचालन प्रदेश सरकार करेगी। यह वही स्कूल है जहां पर पिछले दिनों साढ़े 3 साल की बच्ची का यौन शोषण हुआ था। घटना सामने आने के बाद सरकार ने पुलिस और एसडीएम से इसकी जांच करवाई थी। तब स्कूल को सील कर दिया गया था। हालाँकि अब स्कूल की व्यवस्था जिला शिक्षा विभाग ने हाथ में ले ली। स्कूल संचालन के लिए प्रशासक की नियुक्ति की है। शुक्रवार से कक्षाएं शुरू होंगी। प्रदेश में यह अपनी तरह की पहली कार्रवाई है।

स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य को देखते हुए बीच सत्र में मान्यता निरस्त न करने का फैसला लिया। डीईओ नरेन्द्र अहिरवार ने बताया कि विभाग ने जम्मूसरकलां बैरसिया हाई स्कूल के प्राचार्य ब्रजेंद्र कटारे को प्रशासक नियुक्त कर दिया। बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए इस साल स्कूल की मान्यता निरस्त नहीं की जा रही है। स्कूल स्टाफ सहित अन्य व्यवस्था पहले जैसी रहेगी। स्कूल प्रबंधन प्रशासक को रिपोर्ट करेगा। कलेक्टर ने अगले साल मान्यता का नवीनीकरण नहीं करने की रिपोर्ट भेजी है।

बच्चों की पढ़ाई न छूटे, इसलिए खोला स्कूल

नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के इस स्कूल में 324 विद्यार्थी हैं। 79 बच्चों का एडमिशन आरटीई के तहत हुआ है। सत्र शुरू हुए करीब छह माह हो चुके हैं। अब स्कूल बंद होता तो बच्चों की पढ़ाई पर असर होता, इसलिए यह फैसला लिया गया।

प्रशासन का कहना है कि इस स्कूल की मान्यता अगले सत्र से नवीनीकृत नहीं की जाएगी। शर्मनाक घटना होने के बाद स्कूल प्रशासन की खामी सामने थी। जांच में सामने आया था कि स्कूल मामले को दबाने में लगा था।