रतलाम में 3 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, मुंबई के 4 आरोपी गिरफ्तार!

रतलाम : पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में ताल थाना क्षेत्र के गांव निपानियालीला से लगभग 3 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग बरामद की गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में मुंबई से आए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि ये चारों आरोपी, जो मुंबई से रतलाम आए थे, ड्रग की एक बड़ी खेप लेकर फरार होने की योजना बना रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने तेजी से कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम पुलिस ने समय रहते ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिससे इस नशे की खेप को बाजार में पहुंचने से पहले ही जब्त कर लिया गया। यह पुलिस की नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है, जिससे न केवल नशे का कारोबार हिला है, बल्कि समाज में नशे के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई का संदेश भी गया है।