MP; इंदौर में साइबर ठगों ने साइंटिस्ट को बनाया शिकार; 71 लाख ठगे!
परमाणु ऊर्जा विभाग से जुड़े एक संस्थान के कर्मचारी से जालसाजों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के तरीके का इस्तेमाल करके 71 लाख रुपये ठग लिए. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. शिकायत के बाद, इंदौर क्राइम ब्रांच ने ठग का अकाउंट फ्रीज कर दिया है.
पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए ठगों ने फोन कर खुद को मुंबई और दिल्ली क्राइम ब्रांच और सीबीआई के अधिकारी बताकर उनसे बात की और लाखों रुपये ठग लिए. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पीड़ित ने बताया कि उसे व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क किया गया, जिसमें आरोपी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उसे जांच में शामिल होना है. ठग ने साइंटिस्ट को यह विश्वास दिलाया कि उसे किसी बड़े मामले में फंसाया जा रहा है और उससे पैसों की जरूरत है. यह सुनकर पीड़ित घबरा गया और उसने ठग के निर्देशों के अनुसार पैसे ट्रांसफर कर दिए.
क्राइम ब्रांच ने ठग के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है और अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां लोगों को इसी तरह की ठगी का सामना करना पड़ा है.