ग्वालियर में मना टीम इंडिया की जीत का जश्न; सिंधिया बोले- गौरवशाली क्षण

भारत बांग्लादेश टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है।

टीम इंडिया की जीत के साथ ही फैंस तिरंगा लेकर खुशी से झूमने लगे। उन्होंने इंडिया-इंडिया के नारे भी लगाए। ग्वालियर में देर रात तक दिवाली जैसा जश्न मना। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच हुआ। इसे लेकर क्रिकेट फैंस पहले से उत्साहित थे। मैच देखने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां मैच होना गौरवशाली क्षण है।

बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हारने के बाद अब T20 फॉर्मेट में भी भारतीय टीम बांग्लादेशी टीम पर भारी नजर आई। तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को मैच में शिकस्त दी है, यह मैच इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि 14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।

ग्वालियर में भारत की जीत पर केंद्रीय मंत्री और मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर पोस्ट कर टीम इंडिया और क्रिकेट प्रेमियों को बधाई दी और लिखा कि ….”विजयी भवः! ग्वालियर की धरती पर आयोजित T-20 INDvsBAN मैच में भारतीय टीम की यह ऐतिहासिक और शानदार जीत क्रिकेट प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय पल है। दर्शकों के उत्साह और रोमांच से सराबोर श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में जीत का डंका बजाकर ‘टीम इंडिया’ ने आज क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है। ग्वालियर- चंबल के मेरे सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस धमाकेदार जीत की बधाई…आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे युवराज महान आर्यमन सिंधिया और महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आए।