ग्वालियर में टीचर ने 5वीं की छात्रा से की छेड़छाड़; शिकायत करने पहुंची पीड़िता की मां को थाना प्रभारी ने दिया धक्का!
मध्य प्रदेश में महिला अत्याचार और पुलिस की अकर्मण्यता की घटनाएं कम नहीं हो रही है। ग्वालियर से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पांचवीं की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। 9 साल की बच्ची को लेकर जब उसकी मां थाने पहुंची तो पुलिस ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस को महिला को धक्का देते साफ देखा जा सकता है। मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार को निशान पर लिया है। सिंघार ने कहा कि MP में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार हो रही है। इसके बावजूद पुलिस के कामकाज में कोई अंतर नहीं आया।
सिंघार ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि घटना की शिकायत करने जब बच्ची की मां हजीरा थाने गई तो उसकी बात नहीं सुनी गई। जब महिला ने अपनी बात कहना चाही तो पुलिसकर्मी ने उस महिला को इतनी जोर से तमाचा जड़ा कि वो जमीन पर गिर गई। बेबस फरियादी मां के साथ पुरुष पुलिसकर्मी के इस कृत्य का गवाह वीडियो भी है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। CM साहब आपकी लाडली बहनों के साथ आपके ही विभाग के लोग इस तरह का दुर्व्यवहार कर रहे हैं। आपकी आत्मा कचोटती है कि नहीं?
घटना सोमवार शाम की है। बालिका के परिजन ने थाना प्रभारी पर मारपीट और महिला से अभद्रता का आरोप लगाया है। वायरल विडियो के आधार पर ग्वालियर एसपी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि हजीरा इलाके में रहने वाली 9 साल की बच्ची पास के ही शासकीय स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ती है। घर से कुछ ही दूरी पर शिक्षक देवेंद्र वर्मा के कोचिंग जाती है। जहां कोचिंग पर पढ़ाने वाले टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। नाबालिग छात्रा रोते हुए अपने घर पहुंची। इसके बाद बच्ची की मां परिजन और स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंची। जहां बच्ची के साथ की गई हरकत के बारे में शिकायत की। इसी दौरान पीड़ित के परिजनों के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता की गई।