MP में विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा!
मध्य प्रदेश आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस साल प्रदेश के कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच राष्ट्रीय उद्यान विदेशी पर्यटकों के पसंदीदा गंतव्य बनकर उभरे हैं। पिछले साल की तुलना में तीनों उद्यानों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है।
पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक तीनों उद्यानों में वर्ष 2023 में कुल मिलाकर 47 हजार 136 विदेशी पर्यटक आए थे, जबकि इस साल के पहले पांच महीनों (जनवरी-मई 2024) में ही 40 हजार 634 विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। जनवरी-मई 2023 की अवधि में यह संख्या 34 हजार 300 थी। इस साल मई तक राज्य का दौरा करने वाले 91 हजार विदेशियों में से लगभग 45 फीसदी ने इन राष्ट्रीय उद्यानों का दौरा किया है।