CM यादव ने उज्जैनवासियों को दी 658 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात!
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में 658 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न सड़क परियोजनाओं के विकास की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन को आगामी सिंहस्थ मेले के लिए तैयार किया जा रहा है, जिससे महाकाल मंदिर और अन्य स्थानों तक पहुंचने में नागरिकों को सुविधा हो.
मध्य प्रदेश को नंबर वन बनाना उद्देश्य
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के चारों ओर सड़कों के विकास की घोषणा की और कार्तिक मेला ग्राउंड के पास हेलीपैड निर्माण की जानकारी दी. इस परियोजना के तहत प्रधानमंत्री और अन्य प्रमुख हस्तियों के लिए चार हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि सप्त पुरियों में से एक हमारी अवंतिका नगरी इस बात के लिए जानी जाती है कि इसने हर युग में मानवता की स्थापना में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. हमारी सरकार का संकल्प मध्य प्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनाना है.
मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन के समग्र विकास के लिए इन परियोजनाओं का महत्वपूर्ण योगदान होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्राम निनोरा में कपड़ा और परिधान उद्योग की एक नवीन इकाई, मेसर्स प्रतिभा स्वराज प्रा. लि. का उद्घाटन किया. यह इकाई सीमलेस निटिंग मशीन द्वारा स्विमवियर, योगा वियर और मेडिकल वियर जैसे उत्पाद तैयार करेगी. इस इकाई से 3500 से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. मुख्यमंत्री ने महिला कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि, ”यह इकाई महिलाओं को सशक्त बनाने और जिले के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी.