एमपी में एक बार फिर हुए IPS अधिकारियों के ट्रांसफर!

ips

मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें तीन जिलों के एसपी बदले गए हैं. यह तबादला सूची देर रात जारी की गई है.

मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग के अपर सचिव एच एस मीना ने बताया कि चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल बनाकर भेजा गया है. इसी तरह विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को सीहोर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.

टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी को एसपी विदिशा बनाया गया है. दतिया में 29वीं वाहिनी विसबल के सेनानी के पद पर पदस्थ मनोहर सिंह मंडलोई को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ बनाया गया है. इसी के साथ पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा को अस्थाई रूप से सेनानी 29वीं वाहिनी विसबल, दतिया का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.