MP; सिपाही ने DGP को गेट पर रोका, कहा आप कौन है? जानें क्या है पूरा मामला?
आपको सुनकर हैरानी होगी की मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना को उनके ही विभाग के एक सिपाही ने गेट पर रोक लिया और उनसे पूछा की आप कौन है? जी हां यह वाक्या बालाघाट से सामने आया है। जब डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना दो दिवसीय दौरे के लिए बालाघाट पहुंचे थे।
आप कौन है? इसके बाद…
दरसअल, डीजीपी सक्सेना हॉक कैंप पर पहुंचे तो गेट पर खड़े एक संतरी ने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें रोक लिया और पूछा की आप कौन है? संतरी ने डीजीपी से पासवर्ड भी बताने को कहा। डीजीपी ने जबतक पासवर्ड नहीं बताया तब तक संतरी ने उन्हें कैंप में प्रवेश नहीं दिया। जब डीजीपी सुधीर सक्सेना ने केन्द्रीय मंत्री और सीएम के निर्देश से अवगत कराया तब जाकर उन्हें कैंप में प्रवेश मिला।
नक्सल के खिलाफ MP पुलिस
आपको बता दे कि प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए है। इसी को लेकर प्रदेश की पुलिस नक्सल के खिलाफ एक्टिव हो गई है। इसी सिलसिले में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना दो दिवसीय दौरे के लिए बालाघाट पहुंचे है। वे 12 अक्टूबर की रात को भोपाल से निलके थे और गोंदिया पहुंचे थे। जहां वे करीब 1 घंटे तक रूके और मुरकुटडोह ज्वाइंट टॉस्क फोर्स से मिले। मुरकुटडोह सुरक्षा कैम्प गोंदिया जिले में है। इस कैंप में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की हॉक फोर्स तैनात है।
डीजीपी ने ली बड़ी बैठक
14 अक्टूबर को डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने CRPF के साथ एक बड़ी बैठक ली। बैठक में नक्सल समस्या के खात्मे एवं आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। इस बड़ी बैठक में IB, CRPF, बालाघाट आईजी, आईडी, डीआईजी, बालाघाट कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।