MP; रावण पर लगा दी राहुल गांधी की तस्वीर, कांग्रेसियों को आया गुस्सा!

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया, लेकिन विजयादशमी के पर्व पर रावण दहन के दौरान कुछ लोगों ने रावण के ऊपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर लगा दी, जिससे नाराज कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंप कर पुलिस से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस से मिला है, जिसमें कांग्रेस नेत्री रीना बोरासी सेतिया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दौलत पटेल समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे थे।

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए लिखा कि अत्यंत खेद हो रहा है कि दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को इंदौर जिले के खुड़ेल थाना अंतर्गत देवगुराडिया क्षेत्र में दशहरा के अवसर पर देश के नेता विपक्ष और सांसद राहुल गांधी का फोटो रावण के साथ जलाया गया। यह घटना अत्यंत निंदनीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

ज्ञापन में आगे लिखा हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, परंतु किसी भी लोकतांत्रिक देश में किसी भी जनप्रतिनिधि या राजनेता के प्रति ऐसी असभ्य और आपत्तिजनक कार्यवाही अनुचित है। राहुल गांधी देश के सम्मानित सांसद और विपक्ष के प्रमुख नेता हैं, जिनका इस तरह अपगान करना। केवल उनके प्रति, बल्कि समूची लोकतांत्रिक व्यवस्था और राष्ट्रीय एकता के प्रति अनादर है। इस तरह की घटनाएं समाज में द्वेप और विद्वेष की भावना उत्पन्न करती हैं, जो देश की सामाजिक समरसता और शांति के लिए हानिकारक हैं।