प्रधानमंत्री मोदी से सपरिवार मिले शिवराज सिंह चौहान, दोनों बेटों की शादी का दिया न्योता!

केंद्र सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान, बेटे कार्तिकेय और कुणाल चौहान के साथ 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान-साधना सिंह चौहान ने दोनों बेटों की होने वाली शादी के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटो कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की. हमने प्रधानमंत्रीजी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया. स्नेह प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे प्रधानमंत्री हमें अपने अभिभावक और बड़े भाई लगे. वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल है. प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया. उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है.

पहले कुणाल, फिर कार्तिकेय का रिश्ता तय

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान-साधना सिंह चौहान के पहले छोटे बेटे कुणाल चौहान का रिश्ता तय हुआ, इसके बाद बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई हुई. कार्तिकेय सिंह चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं. अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चेप्टर की फाउंडर हैं.

छोटे बेटे की भोपाल में सगाई

सबसे पहले छोटे बेटे कुणाल चौहान का रिश्ता तय हुआ था. छोटे बेटे कुणाल चौहान की होने वाली पत्नी भोपाल से ही हैं. भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता तय हुआ है. रिद्धि के पिता संदीप जैन हैं.