उज्जैन के 52 कुंड में डूबे दो दोस्त, एक की मौत; परिवार में मचा कोहराम!
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कालियादेह महल पर स्नान करने पहुंचे दो दोस्त अचानक गहरे पानी की तरफ चले गए। वहां पर मौजूद तैराकों ने एक को तो बचा लिया लेकिन दूसरे की मौत हो गई है। यह घटना बुधवार शाम की है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर जिले के रहने वाले मनीष जयसवाल अपने दोस्त राजा के साथ 52 कुंड में पर्व स्नान करने पहुंचा था। यहां पर मनीष और राजा गहरे पानी की तरफ चले गए और डूब गए।
तैराकों ने राजा को तो बचा लिया लेकिन मनीष डूब गया 2 घंटे की तलाश के बाद पानी से उसे बाहर निकाला गया। तत्काल उसे चरक अस्पताल ले जाया गया, यहां पर डॉक्टर ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मनीष के साथ इंदौर से आए लोगों का कहना है कि मनीष मां की दवाई लेने के लिए इंदौर से उनके साथ उज्जैन आ गया था और सभी लोग कुंड में स्नान कर रहे थे। इस दौरान मनीष गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबने लगा उसको बचाने के लिए तैराक कुंड में डूबे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।