मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका; फैक्ट्री धराशाई; 4 से 5 मकानों में आई दरारें, कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर!
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ. बताया जाता है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि फैक्ट्री पूरी तरह से धराशाई हो गई है. धमाके के बाद 4 से 5 मकानों में दरार आ गई है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी खबर मिल रही है. ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम और भरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. अब प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से मलवे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि मलबे में महिला और एक बच्ची दबे हुए हैं. फिलहाल इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है.
बताया जा रहा है कि फटाका फैक्ट्री का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था. प्रशासन की नाक के नीचे ही अवैध तरीके से फटाखा फैक्ट्री चल रही थी. मुरैना एसपी समीर शौरभ ने कहा कि मुरैना के इस्लामपुर इलाके के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने की जानकारी मिली है. 2 लोगों के दबे होने की सूचना मकान मालिक ने दी है. पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दोनों लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. आस-पास के कुछ घरों के दीवारों पर दरार आई है. एहतियात के तौर पर लोगों को इस इलाके से बाहर निकाला जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.