दिल्ली से इंदौर आने वाली फ्लाइट में बम कि खबर से इंदौर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप!

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के इंदौर आ रही फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया है. इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह सूचना सोशल मीडिया के जरिए मिली है. खबर मिलते ही इंदौर पुलिस ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. आनन फानन में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के अलावा अन्य विशेषज्ञ दस्तों को एयरपोर्ट पर बुला लिया गया है. इससे पहले रविवार की ही दोपहर जोधपुर में एक हवाई जहाज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि फ्लाइट सुरक्षित लैंड हो गई.

इंदौर के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक एयरपोर्ट अथारिटी को सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिली थी. इसमें बताया गया था कि दिल्ली से इंदौर आने वाली अलायंस फ्लाइट में बम है. कहा गया था कि इस विमान में 10 आदमी बम के साथ सवार हो चुके हैं. अब हर कोई कब्र में समा जाएगा. यह खबर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एरोड्रम पुलिस को दी. वहीं एरोड्रम पुलिस ने दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से उतरे हरेक यात्रियों की विधिवत जांच की.

मैसेज भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

फ्लाइट के अंदर भी बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड ने जांच की है. हालांकि अभी तक इस धमकी से जुड़ा कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नहीं मिला है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक यह मामला अफवाह है और इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को मैसेज करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए उस व्यक्ति की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह की धमकी इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को पहले भी मिली है.