इंदौर; हर दिन 4 हजार रुपए कमाने का लालच देकर निजी कंपनी के मैनेजर के साथ हुआ फ्रॉड!

इंदौर; पीथमपुर की एक निजी कंपनी के मैनेजर के साथ ऑनलाइन टास्क/ट्रेडिंग के नाम पर 59 लाख 94 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। मोहम्मद हिदायतुल्ला खान पीथमपुर की एक निजी कंपनी के मैनेजर हैं।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठग मैनेजर को प्रत्येक टास्क को पूरा करने पर एक नया टास्क देते थे। इसके बाद मिलने वाले अमाउंट में बड़ा प्रॉफिट देने का वादा करते थे। ठगों ने मैनेजर को झूठे विश्वास में लेकर ज्यादा प्रॉफिट देने के नाम से लाखों रुपए ले लिए। वे मैनेजर को टेलीग्राम पर लगातार फर्जी प्रॉफिट्स के स्क्रीनशॉट दिखाते थे। मैनेजर ने लालच में आकर उन्हें बड़ी राशि दे दी और फिर प्रॉफिट नहीं आया तो मैनेजर को पता चला कि वह ठगा गया है।

क्राइम ब्रांच ने मोहम्मद हिदायतुल्ला खान की शिकायत पर सौम्या प्रकाश और एक अन्य आरोपी पर केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कई ट्रांजेक्शन के जरिए 59 लाख 94 हजार की धोखाधड़ी की है।

हिदायतुल्ला के मुताबिक, वे पीथमपुर में निजी कंपनी में काम करते हैं। उनके पास वॉट्सऐप नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली लड़की ने अपना नाम सौम्या प्रकाश बताया। उसने पार्ट टाइम काम का आफर दिया। हर दिन 2 से 4 हजार रुपए इनकम की बात कही। शुरू में तो इनकार किया, लेकिन लड़की ने डेमो देने की बात कही। इस पर उसकी बात मान ली।