MP; नीमच के जीएसटी कार्यालय के क़रीब लगी भीषण आग, 4 गोदाम में हुई आगज़नी!
नीमच शहर में शुक्रवार की सुबह जीएसटी कार्यालय के पास स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में लाखों का सामान जलकर रखा हो गया। बताया जा रहा है कि इस गोदाम से लगे 5-6 और भी गोदाम थे, जिसमें दीपावली के मद्देनजर सामान रखा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार संजीवनी हॉस्पिटल के समीप वाले क्षेत्र में बने जैन प्लाईवुड के साथ ट्रांसपोर्ट ओर ब्राइट हेंडलूम के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलाते भीषण आग लग गई, शुरुआत में ही आग ने अपना विक्राल रूप लेते हुए आस पास के क्षेत्र को भीं चपेट में लिया एयर काफ़ी दूर तक धुएँ क गुबार उठता देखा गया। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही काला धुंआ नजर आ रहा था। पूरे इलाके में काला धुंआ फैल गया था।
बताया जा रहा है कि जिस जीएसटी कार्यालय के पास गोदाम में आग लगी, उसमें दीपावली का सामान रखा गया था, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसी से लगे 5-6 और बड़े-बड़े गोदाम थे, जिनको नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर प्रशासन का अमला बाकी गोदामों को बचाने का प्रयास कर रहा था। इस घटना में जनहानि के कोई समाचार नहीं हैं।