MP/गुना; पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 30 दुकानें जलकर खाक!
मध्य प्रदेश के गुना जिले में दिवाली से पहले बड़ा धमाका हो गया है. सिरसी इलाके के मारकी मऊ स्थित बाजार में शनिवार रात पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक था कि आसपास की करीब 30 दुकानें आग की चपेट में आ गईं. वहीं दुकान के बाहर खड़ी 6 बाइक भी जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार है. दिवाली को लेकर बाजार दिए-पाटाओं से सजा हुआ है. इन दिनों बाजारों में रौनक खूब देखने मिल गई है. इस बीच शनिवार रात गुना के सिरसी इलाके स्थित मारकी मऊ स्थित बाजार में दुखद घटना हो गई. बाजार में मौजूद पटाखों की दुकान में आग लग गई. आग की चपेट में आसपास की 30 पटाखा दुकानें भी गई. वहीं बाहर खड़ी 6 बाइक और 2 ट्रैक्टर भी आग में चपेट में आ गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, दुकानों के पीछ ही हाट बाजार सजा हुआ था. अगर आग वहां तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. मुताबिक इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.