नर्मदा नदी में 120 किमी चलेगा क्रूज, इन दो राज्यों का बढ़ेगा टूरिज्म!
मध्य प्रदेश में धार जिले से गुजरने वाली नर्मदा नदी के किनारे स्थित चंदनखेड़ी मेघनाद घाट जल्द ही नदी पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। यहां से गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक क्रूज ऑपरेशन के लिए पर्यटन विभाग चार करोड़ के कार्यों की डीपीआर तैयार कर रहा है। ये स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचेगा। इन दोनों स्थानों के बीच क्रूज चलाया जाएगा। इसे लेकर मध्य प्रदेश टूरिज्म और गुजरात टूरिज्म के बीच एमओयू पर साइन हुआ है।
एमपी को मिले दो पोंटून
120 कि.मी के जल मार्ग पर मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार को दो-दो फ्लोटिंग जेटी क्रूज के टर्मिनल के रूप में काम करेगी। इसके लिए मध्य प्रदेश को दो पोंटून मिल गए हैं, जो मेघनाद घाट पर खड़े हैं। जल्द ही गुजरात को भी दो पोंटून मिलेंगे।
4 करोड़ की लागत से तैयार हुआ डीपीआर
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग, भोपाल के सलाहकार के मुताबिक मेघनाद घाट पर क्रूज संचालन के लिए चार करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार किया जा चुका है। इसमें जेटी तक जाने के लिए फ्लोटिंग पुल, क्रूज को खड़े रहने के स्थान के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं रहेंगी। इसके लिए पहले चरण की डीपीआर बनाई गई है। पर्यटन विभाग की ओर से क्रूज संचालन के लिए कंपनियों से चर्चा शुरु कर दी है।