MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 हाथी की मौत, 5 की हालत गंभीर!

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में हाथियों की मौत से सनसनी फैल गई है। यहां टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के पतौर और खितौली रेंज की सीमा पर सलखनिया बीट एवं बकेली बीट के पास 4 हाथियों की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं 4 हाथी अभी भी गंभीर रूप से बीमार है। आशंका जताई जा रही है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था जिससे उनकी तबियत ख़राब हो गई।

ग्रामीणों से जब वनरक्षकों ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शाम करीब 4 बजे 15 हाथियों का झुंड उनके खेत में घास चरने के लिए आया था। उन्होंने अपनी फसल पर कीटनाशक छिड़का था। ग्रामीणों का कहना है कि शायद उसी कीटनाशक वाले पौधों को खाकर हाथी बीमार पड़ गए और उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जो 15 हाथियों का झुंड गांव की तरफ गया था उसी में से 8 हाथियों की तबियत बिगड़ गई थी। वहीं मौके पर आठों हाथी बेहोश होकर गिर गए थे। इस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से डॉक्टरों का दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने चार हाथियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चार हाथियों की हालत गंभीर बताई। हालांकि, वन अमला बाकि बचे 7 हाथियों की निगरानी कर रहा है। अभी मामले की जांच की जा रही है।