CM मोहन यादव ने खरीदे मिट्टी के दीये, ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन को आगे बढ़ाने का दिया संदेश!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया है। उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और फुटपाथ से दिए खरीदे। दरअसल सीएम मोहन यादव भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम पहुंचे थे जहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली थी। साथ ही “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन ने लौटते समय अपना काफिला रुकवाकर दिए खरीदे और दुकानदार के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह पहल शुरू की है। उन्होंने आम जनता से भी लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की अपील की।

फुटपाथ विक्रेताओं ने सीएम को दिया धन्यवाद

सीएम डॉ. मोहन यादव टीटी नगर स्टेडियम के पास दीये की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और मिट्टी के कारीगर से दीये खरीदे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और दुकानदारों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं। फुटपाथ विक्रेताओं ने सीएम को उन्हें बाजार में फुटपाथ पर बिक्रि करने की छूट देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।