ग्वालियर रेलवे स्टेशन की छत से गिरा मजदूर, शरीर में आर पार हुआ सरिया; हालत गंभीर!

ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मजदूर के साथ हुए रूह कंपा देने वाले हादसे ने हर किसी को डरा दिया. स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान गिरने से मजदूर के शरीर में सरिए घुस गए थे और अब बुधवार सुबह से ही डॉक्टर्स उसकी जान बचाने में लगे हुए हैं.

पेट और सीने में घुसी तीन लोहे की सरिया

मंगलवार को जब हादसा हुआ उस दौरान मजदूर छोटू जाटव ऊंचाई पर काम कर रहा था. अचानक कन्सट्रक्शन साईट पर संतुलन बिगड़ने से मजदूर नीचे गिरा जहां उसके पेट और सीने में तीन लोहे के सरिये आर पार घुस गए. गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज भी शुरू हो गया. लेकिन शरीर में घुसे सरियों को निकलना बड़ा चुनौती भरा था. क्योंकि इनको निकलते ही तेजी से खून का बहाव होता और उसकी जान जा सकती थी.

इस गंभीर परिस्थिति में मजदूर की हालत भी नाजुक बनी हुई है क्योंकि उसके शरीर में घुसे लोहे के सरिए 12mm मोटे हैं. जिन्हें आम तौर पर छत ढलाई में उपयोग किया जाता है. डॉक्टर्स घायल मजदूर की जान बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स ने इसके लिए अनोखा तरीका अपनाया है. डॉक्टर्स अब सरियों को ग्राइंडर मशीन के साथ काट कर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि सरियों को काटने के बाद इलाज के आगे के तरीके पर विचार किया जाएगा, ऑपरेशन के जरिये इन्हें निकालने का प्रयास किया जाएगा.