पांचदिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ; समारोह में CM मोहन यादव ने गिनाई MP की उपलब्धियां!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया. इस दौरान सीएम ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश की उपलब्धियों को गिनाया.

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी गौरवशाली परंपराओं को सहेजते हुए विकास और प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है. राज्य शासन द्वारा दशहरे पर शस्त्र-पूजन और दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा का आयोजन इस बात का प्रतीक है. स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि दीपोत्सव की शुभ घड़ी में मध्यप्रदेश का 69वां राज्योत्सव मनाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ने कई उपलब्धियां अर्जित की हैं. यह देश की फूड बॉस्केट, सोयाबीन प्रदेश, हीरा प्रदेश, बिजली प्रदेश, जनजातियों का घर, बाघ प्रदेश और चीता स्टेट के नाम से विख्यात है. स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर और भोपाल ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं. किसान भाइयों के सामर्थ्य से प्रदेश ने 7 बार कृषि को कर्मण पुरस्कार जीता. प्रदेश के शरबती गेहूं, सोयाबीन और चिन्नौर चावल का कोई मुकाबला नहीं है. प्राकृतिक औषधि और श्रीअन्न के उत्पादन में भी प्रदेश अग्रणी है.