MP/डिंडोरी : ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, जमीन विवाद में दिवाली पर पिता और दो बेटों की हत्या!

मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच चले आ रहे विवाद में दीपावली की रात को एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों की हत्या हुई है वो रिश्ते में पिता और उसके दो पुत्र थे। हमलावरों ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया, तब तीनों मृतक खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। दो लोगों के शव खेत में मिले। वहीं, एक शख्स ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मामला गाड़ासरई थाना क्षेत्र का है।

गुरुवार को जहां एक ओर हर घर में दीपावली की खुशियां छाई थीं वहीं, डिंडोरी जिले के एक गांव में खून की होली खेली गई। दीपावली की शाम डिंडोरी जिले में ट्रिपल मर्डर की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के चंदना ग्राम पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव पड़ता है। यहां जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से दनादन हमले कर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। जिन तीन लोगों की हत्या हुई है वो रिश्ते में पिता और उसके दो पुत्र थे।

बताया जा रहा है कि लालपुर गांव में रहने वाले परिवार का दूसरे पक्ष से जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। दिवाली पर वे फसल काटने खेत में पहुंचा था। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचकर उनसे विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने आक्रोश में आकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया और मौके से फरार हो गए।

इस हमले में दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। एक शख्स को ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।