MP; भोपाल की ईदगाह मल्टी में लगी भीषण आग, दो वाहन हुए जलकर खाक!

21_53_515069625mmmiklpi

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में ईदगाह हिल्स क्षेत्र में मल्टी की पार्किंग में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई। आग लगने से दो वाहन जलकर खाक हो गए हैं। मल्टी में रहने वाले लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए खुद ही आग बुझाने की कोशिश की और इसके बाद पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में एक युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक बी में पप्पू नाम का युवक रहता है जो मजदूरी का काम करता है और उसे अपने ब्लॉक की पार्किंग में खड़ी अपनी बाइक में आग लगने की सूचना मिली थी। जब पप्पू मौके पर पहुंचा तो उसने अपनी बाइक के साथ-साथ पड़ोस में खड़ी मोपेड को जलते हुए देखा। मल्टी के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण का भी खुलासा नहीं हुआ है। फरियादी ने किसी पर शक नहीं जताया है। अनुमान है की दिवाली के पटाखे की चिंगारी के कारण आग लगी होगी पुलिस मामले की जांच कर रही है।