शहडोल में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला, कई ट्रेनें हुई प्रभावित!
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रविवार की शाम रेलवे हादसा हो गया। इसमें गिट्टी लोड BOB मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेलवे ट्राफिक प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शहडोल ट्रैक पोंडा नाला के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण अप लाइन सहित थर्ड लाइन प्रभावित हुई है। इसके चलते बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई है।
घटना के बाद रेल अमला युद्ध स्तर पर सुधार कार्य में जुटा हुआ है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी में गिट्टी लोड थी, जो स्थानीय स्तर पर रेल निर्माण कार्य के लिए यहां आई थी। लेकिन जिस तरह मालगाड़ी के पहिये डिब्बे से निकलकर अलग दिखाई दे रहें हैं, इससे किसी बड़ी लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं।
इस संबंध में स्थानीय रेल प्रबंधन कुछ भी कहने से कतरा रहा है, क्योंकि जैसी स्थिति पटरी और पहिए की स्थल पर नजर आ रही है, उससे किसी बड़ी लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल स्थानीय रेल अमला सुधार कार्य में लगा हुआ है। स्थिति को देखते हुए मशीनरीज की सहायता के लिए मंगाई जा सकती है।