उज्जैन; कम हुआ महाकालेश्वर अतिथि निवास का किराया, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत!

बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। महाकालेश्वर अतिथि निवास के कमरों का किराया आधे से कम कर दिया गया है। नवशृंगारित हरसिद्धि धर्मशाला में रूम रेंट काफी कम कर दिया गया है।
दरअसल, उज्जैन में हरसिद्धि मंदिर के पास पंडित सूर्यनारायण अतिथि निवास (धर्मशाला) संचालित है। जिसमें 28 कमरे और 6 हाल उपलब्ध हैं। यहां महाकाल भक्तों को अत्यंत कम किराए पर थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
हरसिद्धि धर्मशाला के प्रबंधक रवि देवधर ने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक में महाकालेश्वर अतिथि निवास और पं. सूर्यनारायण व्यास हरसिद्धि धर्मशाला के लिए कमरों के किराए की नई दर लागू की गई हैं। महंगे किराये के चलते यहां ठहरने से यात्री परहेज करते थे। श्रावण मास में भी कई कमरे खाली पड़े रहे।
