MP; बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत का हुआ खुलासा; जानिये कैसे हुई इनकी मौत!
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले हफ्ते तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक साथ तीन दिन में ही एक-एक करके 10 हाथियों की मौत हो जाती है। हाथियों ने ऐसा क्या खाया, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई।
हालांकि इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे, और कोदो की फसल को लेकर शंका जाहिर की जा रही थी कि इसी फसल को खाने की वजह से हाथियों की मौत हुई है, लेकिन जांच रिपोर्ट का इंतजार हर किसी को था और अब हाथियों के मौत के बाद फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट भी आ गई है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 दिन में 10 हाथियों की मौत की वजह अब सामने आ गई है, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के अनुसार कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक नामक एसिड पाया गया है, जिसको खाने से ही हाथियों की मौत हुई है। APCCF वन्य प्राणी एल कृष्णमूर्ति ने बताया है कि कि मंगलवार को मृत हाथियों के विसरा सैंपल की विषाक्तता रिपोर्ट केंद्र सरकार के आईवीआरआई इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली उत्तर प्रदेश के टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार हाथियों में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाया जाना बताया गया है।
नमूने में पाए गए साइक्लोपियाजोनिक एसिड की विषाक्तता की वास्तविक गणना और भी आगे अभी की जा रही है। आईवीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में आसपास के क्षेत्र में ध्यान रखने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें ग्रामीणों में जागरूकता खराब फसल में मवेशियों को ना चराने इस पर और अध्ययन करने जैसे बिंदु दिए गए हैं, जिसे प्रबंधन पालन करा रहा है।
गौरतलब है कि 3 दिन में ही 10 हाथियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से पूरा देश हिल गया और हड़कंप मच गया था कि आखिर हाथियों की मौत कैसे हुई इसे लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक की जांच कमेटी बांधवगढ़ पहुंच गई थी और लगातार जांच की जा रही थी और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि आखिर हाथियों की मौत कैसे हुई।