MP/इंदौर: शेयर बाजार में हुआ नुकसान; चोरी करके की भरपाई, महिलाओं को बनाया निशाना!

इंदौर में पुलिस ने एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. इस चोर ने MBA किया हुआ है. शेयर मार्केट में घाटे के चलते ये शख्स चेन स्नेचर बन गया. वो सुनसान जगहों पर महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. इसके बाद चेन छीनकर मौके से फरार हो जाता था. अब आरोपी के पास से करीब 13 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के पास से 13 मंगलसूत्र और कुछ मोबाइल फोन जब्त किए हैं. दरअसल, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.

जानकारी के अनुसार, शहर की एक महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस से की गई शिकायत में महिला ने कहा था कि शाम 6 बजे के करीब जब वह पैदल अपने घर जा रही थी तो स्कूटी पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति उनका मंगलसूत्र छीनकर भाग गया.

मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम बनाई और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में महेश हरिसिंह ने खुलासा किया कि शेयर बाजार में नुकसान होने से वह मानसिक रूप से परेशान था. उसने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने महिलाओं से चेन स्नेचिंग करना शुरू किया. वह सुनसान जगहों पर महिलाओं को अकेला देखकर वारदात को अंजाम देता था.

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया

पुलिस ने आरोपी के पास से 13 लूटे गए सोने के मंगलसूत्र बरामद किए हैं. इनकी कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है. इसी के साथ चोरी का मोबाइल बरामद किया है. आरोपी ने वाहन चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस उससे अन्य चेन स्नेचिंग और चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है.