MP; लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, कल आएगी नवंबर महीने की किस्त!
लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि नवंबर महीने की किस्त जारी होने की तारीख तय हो गई है. सीएम मोहन यादव जल्द ही लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपए की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करने वाले हैं. खास बात यह है कि अक्टूबर के बाद नवंबर के महीने में भी किस्त तय सीमा से पहले ही ट्रांसफर होने वाली है. सीएम मोहन यादव योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे.
दरअसल, इस बार भी मोहन सरकार 9 नवंबर के दिन ही लाडली बहना योजना की किस्त जारी करने वाली है. सीएम मोहन यादव एमपी की 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में 1250 रुपए की राशि 9 नवंबर के दिन इंदौर से ट्रांसफर करेंगे. इस बार कुल लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए जाएंगे. आम तौर पर लाडली बहना योजना की किस्त 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है, लेकिन पिछले महीने की तरह इस बार भी मोहन सरकार योजना की किस्त एक दिन पहले ही जारी करने वाली है.