उज्जैन; 66वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह 12 से, शामिल होंगे उपराष्ट्रपति!

66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ देव प्रबोधिनी एकादशी पर 12 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा 2022 और 2023 के लिए शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, रूपंकर कलाओं, और रंगकर्म में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय कालिदास अलंकरण प्रदान किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 10 नवम्बर को प्रात: 8 बजे वाघार्चन किया जाएगा। इसके पश्चात 11 नवम्बर को प्रात: 9 बजे मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात कालिदास अकादमी में शाम 7 बजे नान्दी-भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आगामी 12 नवम्बर को समारोह की शुभारंभ विधि शाम 4 बजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रस्तुत किए जायेंगे।