उज्जैन में डंपर ड्राइवर-क्लीनर को बंधक बनाकर पीटा; डंपर में लगाई आग!
उज्जैन में डंपर की टक्कर से ट्रेक्टर चालक के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने डंपर चालक को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा और उसके बाद डंपर में आग लगा दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। इस दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर चालक सहित तीन लोगों को पकड़ा और डंपर में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और आरोपियों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया।
चिमनगंज थाना पुलिस के अनुसार, साहिबखेड़ी निवासी प्रवीण जाट अपने ट्रैक्टर से खेत जा रहे थे। करीब 6:10 बजे प्रवीण जब बलराम सिंह के घर के सामने से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे से ट्रैक्टर तीन बार पलटा, जिससे प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, वहीं डंपर चालक शिवनंदन यादव और उसके साथ बैठे दो युवक भीड़ को देख खेतों में भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया, उनके कपड़े फाड़ दिए और रस्सी से बांधकर उनकी पिटाई की। गुस्से में ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जलते डंपर की आग बुझवाई। पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से तीनों युवकों को छुड़ाया और उन्हें थाने लेकर आई। बाद में डंपर चालक शिवनंदन यादव ने ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट और नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई। शिवनंदन ने पुलिस को बताया कि वह डंपर से गिट्टी लेने खदान जा रहा था। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की और डंपर में आग लगा दी, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।