10,000 फीट से कर सकेंगे महाकाल नगरी के दर्शन, MP शुरू हुआ स्काईडाइविंग!
उज्जैन; एडवेंचर एक्टिविटी के शौकीन अब मध्य प्रदेश में भी मजा उठा सकते हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्काईडाइविंग फेस्टिवल 9 नवंबर से शुरू हो गया है. स्काईहाई इंडिया की ओर से आयोजित यह प्रोग्राम अगले साल 9 फरवरी तक तीन महीने तक चलेगा. पार्टिसिपेट 10,000 फीट की ऊंचाई से महाकाल नगरी के रोमांचकारी हवाई दृश्य देख सकते हैं.
स्काईडाइविंग एक्टिविटी सभी दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दताना हवाई पट्टी पर होगी. स्काईडाइविंग में वही लोग हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी उम्र 16 साल से ऊपर और वजन 90 किलो से कम हो. इसके अलावा पार्टिसिपेट करने के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी. स्काईहाई इंडिया को भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) और यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट एसोसिएशन (USPA) द्वारा प्रमाणित किया गया है.
निगम सभापति कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर के क्षेत्र में शहर का नाम रौशन करने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार की यह अनूठी पहल है. स्काई डाइविंग फेस्टिवल में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाए. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पर्यटन बोर्ड के द्वारा अगले 3 माह तक स्काई डाइविंग के आयोजन के लिए वे बधाई देते हैं. निश्चित रुप से उज्जैन में एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह अलग प्रकार का अनुभव होगा और उज्जैन धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर हब बनने की दिशा में भी अग्रसर होगा.