MP; बैतूल में नहाने गये 2 बच्चों की नदी में डूबने से मौत!
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के मालवार गांव में दो बच्चों की नहाने के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, चोपना थाने के मलवार गांव के कुछ बच्चे पास की मालवार नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान 8 वर्षीय नवीन धुर्वे, पिता बृजलाल धुर्वे, और 13 वर्षीय नेहा धुर्वे, पिता हिरदे धुर्वे नदी में पानी में गहरे चले गए और डूबने लगे।
जब उनके साथ नहा रहे बच्चों ने यह घटना देखी, तो उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने भी बिना समय गंवाए चोपना पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर, चोपना थाना प्रभारी सरविन्द धुर्वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एएसआई राजेश कलम, प्रा.आर ज्ञानसिंह टेकम, और आर. नितेश के साथ ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला।
चोपना थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया कि बच्चों की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भेज दिया गया है। इस दुखद हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और ग्रामीण परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।