उपचुनाव; 2 सीटों पर वोटिंग शुरू, मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को अपने साथ ले गई पुलिस; जानें वजह!
मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इन दोनों सीटों पर कुल 5.22 लाख मतदाता हैं, जो दो नए विधायकों को चुनेंगे।
विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने कहा- मुकेश को वोट डालने से पहले पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। पुलिस की 4-5 गाड़ी आईं और उन्हें साथ ले गईं। वहीं, कराहल टीआई भारत सिंह ने बताया कि मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराएंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी को ले गई पुलिस
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्यशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने वोट डालने से पहले कस्टडी में लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा, चार से पांच पुलिस की गाड़ी आई और साथ लेकर गई। कराहल टीआई भारत सिंह बोले, सुरक्षा की दृष्टि से मुकेश मल्होत्रा को लेकर आए हैं। पुलिस की गाड़ी से क्षेत्र में भ्रमण कराया जाएगा।
सीएम यादव बोले- मतदान अवश्य करें
मप्र के सीएम मोहन यादव ने लोगों से उपचुनाव में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने एक्स कर लिखा-बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि उपचुनाव में मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी सहभागिता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
बुधनी में भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल प्रत्याशी हैं। वहीं, विजयपुर में भाजपा ने मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है। विजयपुर में कुल 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। दाेनों सीटों पर 5 लाख 22 हजार मतदाता हैं।