MP; प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही महिला ने किया सुसाइड!
मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 साल की विवाहित महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।फ़िलहाल पुलिस के शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या की वजह फ़िलहाल साफ़ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में आगे की जांच जारी है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पति ने बताया कि सुनैना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, और पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखने के लिए उन्होंने घर के पास ही एक कमरा किराए पर ले रखा था। सुनैना पिछले कुछ समय से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य समस्याओं ने उसके मानसिक तनाव को और बढ़ा दिया था। इस वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस को घटना स्थल पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। इस वजह से मौत का कारण साफ़ नहीं हो पाया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया मृतक महिला सुनैना की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और वो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मृतक के पति रोहित झमके नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में सुपरवाइजर हैं। मंगलवार देर शाम जब पति घर पहुंचा तो पत्नी फंदे से लटकी मिली थी। जिसके बाद आनन फानन में परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह फ़िलहाल साफ़ नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।