MP/राजगढ़; 7 लोगों की जान बचाने वाले वारिश खान को मिला सम्मान!
राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी साहसी प्लम्बर वारिश खान को उनके साहसिक कार्य के लिए शुक्रवार को दोहरा सम्मान मिला। बता दें कि हाल ही में एबी रोड हाईवे पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इस दौरान वारिश ने बिना किसी डर के कार का शीशा तोड़कर सात यात्रियों की बाहर निकाल कर उनकी जान बचा ली। उनके इस साहस को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से सराहा और एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने 1 लाख रुपए का चेक और 5 हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया। साथ ही कलेक्टर ने जिले का पहला गुड सेमेरिटन पुरस्कार भी वारिश खान को सौंपा। इस पुरस्कार से वारिश को न केवल आर्थिक सहायता मिली, बल्कि उनके साहस को सामाजिक सराहना भी मिली।
साहस दिखा 7 लोगों की बचाई जान
वारिस ने बताया कि मैं बाइक से बीनागंज जा रहा था। तभी सामने आ रही कार दुर्घटनावश खंती में गिर गई। मैंने अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी बाइक मोड़ी और तुरंत कार के पास पहुंचा। वहां देखा तो महिला और बच्चे बुरी तरह फंसे हुए थे। मैंने तुरंत कार के शीशे तोड़ दिए और एक-एक करके सभी सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि इस दौरान मुझे भी हाथ में चोट लगी है।
वीडियो कॉलिंग कर बहादुरी की सराहना की
इस मामले की जानकारी लगते ही सीएम ने वीडियो कॉल पर वारिस से बात की और उनकी बहादुरी की सराहना की। उन्होंने, कहा कि वारिस आपने बहुत अच्छा कार्य किया है। मुसीबत के समय में एक दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं।