MP में थप्पड़कांड! टीआई मैडम ने गुस्से में जड़ा तमाचा, युवक ने सूद समेत लौटाया!

टीकमगढ़ : रोड एक्सीडेंट के मामले में सड़क जाम खुलवाने गई महिला टीआई को गुस्सा करना भारी पड़ गया। महिला टीआई जब ग्रामीणों से बात कर रही थीं तभी एक युवक आकर उनसे बात करने लगा, इस दौरान टीआई ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। युवक को थप्पड़ पड़ते ही उसने भी टीआई को वापस थप्पड़ मार दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी बीच नीली शर्ट पहने एक और व्यक्ति ने महिला टीआई पर हाथ उठा दिया।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब बड़गांव थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव-खरगपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। इसके बाद बड़गांव टीआई अनुमेहा गुप्ता पुलिस बल के साथ दरगुवा गांव के करीब जाम खुलवाने पहुंची थीं। महिला टीआई को थप्पड़ मारने के मामले पर एडिशनल एसपी सीताराम सत्या ने कहा, ‘पूरे मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
